भारत बचाओ आंदोलन भारत को भारतीय मान्यताओं और परंपराओं पर खड़ा करने के लिए एक जन आंदोलन है। इसका उद्देश्य शहीदों के सपनों का भारत बनाना,या यूं कहें कि राजीव दीक्षित के अधूरे सपने को पूरा करना है। तथाकथित आजादी मिलने के बाद शहीदों ने अपने भारत के लिए जो सपने देखे थे उसे पूरा करना हमारा उद्देश्य है।
हमारा देश भारत गोरे अंग्रेजों की दासता से निकलकर काले अंग्रेजों के चक्रव्युह में फऺस गया। राजीव भाई दीक्षित तथाकथित आजादी को बचाने के लिए “आजादी बचाओ आंदोलन” द्वारा प्रयासरत थे। कुछ लोगों का प्रश्न था कि जब आजादी मिली ही नहीं है तो आजादी को बचाने का मतलब क्या है और आजादी बचाओ आंदोलन नाम ही नहीं होना चाहिए।
इसलिए उसी तर्क को ध्यान में रखते हुए 2013 में भारत को बचाने के लिए ” भारत बचाओ आंदोलन ” नाम का एक संगठन बनाया गया,जो ट्रस्ट एक्ट में रजिस्टर्ड है और भारतवर्ष के सभी राज्यों में इसका कार्यक्षेत्र है। भारत बचाओ आंदोलन का निर्माण भारत को काले अंग्रेजों से बचाकर सम्पूर्ण व्यवस्था में परिवर्तन कर रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ करना है। अब प्रश्न होगा कि काले अंग्रेज कौन हैं? तो सीधा जवाब है कि जो सत्ता में थे और जो आज सत्ता में हैं,वे सभी काले अंग्रेज हैं। साधारण भाषा में कहा जाए तो इन सारे नेताओं और नौकरशाहों को देश की चिंता ही नहीं है,लेकिन भारत बचाओ आंदोलन को इसकी चिंता है और हमें बचाना है भारत को। अतः हम सभी भारत बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता तन-मन-धन से इस कार्य में लगे हुए हैं।