Sun. Oct 19th, 2025

कोलेस्ट्रॉल केवल पशु-आधारित खाद्य पदार्थों (Animal based foods) में पाया जाता है।
पौधों से मिलने वाले खाद्य पदार्थों (Plant based foods) में कोलेस्ट्रॉल बिल्कुल नहीं होता

जिन चीजों में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता

  1. फल – सेब, केला, आम, संतरा, पपीता, अंगूर, तरबूज आदि।
  2. सब्ज़ियाँ – टमाटर, आलू, पालक, लौकी, गाजर, गोभी, भिंडी आदि।
  3. अनाज और दालें – चावल, गेहूं, जौ, दालें, राजमा, चना, मटर आदि।
  4. सूखे मेवे और बीज – बादाम, काजू, अखरोट, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, अलसी के बीज आदि।
  5. वनस्पति तेल – सूरजमुखी तेल, सोया तेल, सरसों का तेल, जैतून का तेल आदि (इनमें फैट होता है लेकिन कोलेस्ट्रॉल नहीं होता)।
  6. सोया उत्पाद – सोया दूध, टोफू, सोया चंक्स।
  7. पौधों से बनी चीजें – नारियल, नारियल पानी, हर्बल चाय, कॉफी (बिना दूध/क्रीम)।

👉 मतलब यह कि सभी शाकाहारी (plant-based) चीज़ों में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता
कोलेस्ट्रॉल सिर्फ़ अंडा, मांस, मछली, दूध और डेयरी उत्पाद (घी, मक्खन, पनीर, क्रीम) जैसी पशु-आधारित चीजों में पाया जाता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूसरी भाषा चुनें »