
कार्यक्रम में भारत बचाओ आंदोलन के सदस्य।
जासं, जमशेदपुर : काले अंग्रेजों
के गिरफ्त से देश को बचाना आज बड़ी चुनौती है। यह बात भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले गोलमुरी एग्रिको मैदान में आयोजित शहीद राजीव भाई दीक्षित के जन्म दिवस सह पुण्यतिथि पर अरविंद प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों के अत्याचार एवं भयंकर लूट से भारत को बचाने के लिए शहीद राजीव भाई दीक्षित के विचारों को स्मरण करते हुए एक बड़े आंदोलन का आगाज ही समय की मांग है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय राजीव भाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे किया गया। मौके पर दीपक कुमार, रवि कुमार, बुद्धेश्वर महतो, प्रशांत सिंह, राम नारायण, हरपाल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।