Sun. Apr 27th, 2025

● सुबह उठते ही हाथ धोकर मुंह की लार काजल की तरह आँख में लगाये। आजीवन लगाने से आँखों की रोशनी बढ़ती हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार की आँख से संबंधित बीमारी नही आयेंगी।
● टूथपेस्ट जानवरो की हड्डियों के पाउडर से बनता हैं और उसमें हानिकारक केमिकल्स मिलाये जाते हैं।
● टूथब्रश का उपयोग करने से मसूड़े ढीली पड़ जाती हैं, जिससे दाँत जल्दी कमजोर होकर गिर जाते हैं। इसके अलावा टूथब्रश पर पूरे दिन में हजारों प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस लग जाते हैं, और आप सुबह उठकर उसी को मुँह में डालते हो।
● नीम का दातुन इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूथब्रश हैं। नीम की 5- 6 पतली लकड़िया तोड़कर एक पानी गिलास में भरकर उसमें रख दे। सुबह तक वह नीम दातुन कोमल लकड़ी को आप सात दिन उपयोग कर सकते हो। एक बार दातुन करके उसका आगे का थोड़ा भाग तोड़ कर, वापस पानी की गिलास में डाल दो।
● नीम के दातुन करने में परेशानी हो, तो सबसे बढ़िया हजारो साल पुराना भारतीय मंजन करो, अनामिका उंगली से। मंजन बाजार में 20 रुपये में मिल जाता है, वरना घर पर ही हल्दी में थोड़ा सरसो का तेल डालकर दांतो पर रगड़ें, दाँत एकदम साफ हो जायेगे।
● जो आप बाजार की चायपत्ती और दूध- शक़्कर मिलाकर चाय पीते हैं, वह एक जहर है, इससे 80 प्रकार की बीमरियां होती हैं। इसका विकल्प स्वदेशी हर्बल आयुर्वेदिक चाय हैं।
● दुनिया में ऐसी कोई बीमारी नही, जिसका गोमूत्र से इलाज संभव ना हो। गाय के मूत्र से हर जटिल से जटिल आसाध्य से असाध्य लाइलाज बीमारी का इलाज भी आप कर सकते हैं। बस आपको गोमूत्र -चिकित्सा के बारे में ज्ञान होना चाहिए।
● जिस व्यक्ति ने त्रिफला चूर्ण और गोमूत्र को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना दिया। उसको कभी बीमारी आ नही सकती। इन दोनों चीजों को राजीव दीक्षित जी ने अमृत बताया।
● नमक और बाजार में मिलने वाले डबल, ट्रिपल रिफाइंड तेल को छोड़ देने से आप 45 बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। आज ही घर से बाहर निकाले किसी भी प्रकार का तेल खाये, वह शुद्ध कच्ची घनी (फिजिकली रिफाइण्ड तेल ) खाये। सफेद नमक की जगह सेंधा नमक खाये।
● सुबह का भोजन 10 बजे से पहले किसी भी हालत में खा लीजिये। क्योंकि सुबह 8 से 10 बजे तक पेट की जठराग्नि तीव्र होती हैं, जिससे खाया हुआ सब कुछ पच जाता हैं।
● रात्रि-भोजन सूर्यास्त से 40 मिनट पहले कर ले। सूर्यास्त के बाद अनाज का एक टुकड़ा भी ना खाये। हाँ, भूख लगे तो गाय का दूध पी सकते हो और फल फ्रूट्स खा सकते हो।

By admin

2 thoughts on “राजीव दीक्षित जी के स्वास्थ्य कोट्स”
  1. महोदय मेरा नाम अनुज कुमार है और मैं मेरठ जिले से सम्बन्धित है और मैं इससे जुडना चाहता हूँ कृप्या आप हमें अपनी शरण में ले और भारत के मूल देश वासियों के लिए कुछ करने के लिए हमें निर्देशित करें। धन्यवाद और ह्रदय से आभार व्यक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूसरी भाषा चुनें »