Sun. Apr 27th, 2025

   शपथ पत्र

1.) मै भारत को भारतीयता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता /चाहतीं हूं | उस काम के लिए सतत् प्रयासरत रहुगा/ रहूंगी | 

2.) समाजसेवा के लिए मै भारत बचाओ आंदोलन के अभिन्न अंग के रूप में अपनी सेवा प्रदान  करूंगा / करूंगी |

3.) मैं राजीव जी के विचारों का पूर्ण रूप से समर्थन करता / करती हूं, आजीवन इन विचारों पर अमल करूंगा/ करूंगी |

4.) मैं शपथ लेता / लेती हूं , आजीवन स्वदेशी पदार्थ तथा स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करूंगा/ करूंगी | और जन सामान्य को इसके प्रति जागरूक करूंगा / करूंगी |

5.) मैं गौमाता की रक्षा के लिए सदा प्रयासरत्  रहूंगा / रहूंगी | इसहेतु गौमाता द्वारा प्राप्त पदार्थ का ही उपयोग करूंगा / करूंगी | 

6.) मैं राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन नहीं करूंगा / करूंगी | भारतीय संस्कृति  तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति को बचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा / रहूंगी | 

7.) मंदिर में दान न देते हुए उस पूंजी को मैं गौरक्षा तथा गुरूकुलीय शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए दान करूंगा / करूंगी |

8.) मैं अपने माता-पिता , गुरूजनो का सदा सम्मान करूंगा / करूंगी और भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने हेतु अपना योगदान दूंगा/ दूंगी|

9.) मैं देश की प्राचीन सभ्यता को बचाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहूंगा / रहूंगी |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूसरी भाषा चुनें »